म्यूजिक एल्बम ये इश्क है इश्क का गाजियाबाद में हुआ प्रमोशन
गाजियाबाद के लोगों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे :- नितिन शर्मा

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। रविवार को एनएसएस फिल्म इंटरटेनमेंट व जीएफटीआई प्रोडक्शन के बैनर तले राज नगर आरडीसी पिंड कलब में नितिन शर्मा व सुमित मित्तल द्वारा भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज का गाना ये इश्क है इश्क लांच किया गया। म्यूजिक एल्बम ये इश्क है इश्क के प्रमोशन करने आए गाने में अभिनय कलाकार और गायक गाने की शूटिंग गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में की गई जैसे कि सिटी फॉरेस्ट पार्क, शनिदेव मंदिर, बौद्ध मंदिर गाने की शूटिंग की गई। प्रेस वार्ता में एनएसएस फिल्म इंटरटेनमेंट के एमडी नितिन शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के लोगों में छुपी प्रतिभा को एनएसएस फिल्म एंटरटेनमेंट निखारने का काम कर रही है वही ये इश्क है इश्क गाने में भी गाजियाबाद की मनिका सैनी और सुमित चावड़ा द्वारा किया गया। इस गाने की लेखिका लता विनोद नोवाल जो एक वरिष्ठ कवियत्री होने के साथ साथ एक सक्रिय समाज सेविका भी है। और इस गाने को संगीत से संजय सिंह ने संवारा है।