गाजियाबाद

विनोद उर्फ भज्जी की हत्या में वांछित चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे:-सीओ आतिश कुमार

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के बापूधाम में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल व एक सुखबीर नाम का सिपाही भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बापूधाम में करीब 4:45 बजे चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार संदिग्ध बदमाश आते दिखाई दिए जिन्हें रोका गया मगर बदमाश रुके नहीं जिनका पुलिस ने पीछा में घेराबंदी कर के रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान शाहनवाज उर्फ भोला व अंकित पैर में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल,315 बोर तमंचा व पिस्टल 32 बोर और खोखा-जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल हुए दोनों बदमाश पूर्व राज नगर आरडीसी में हुई विनोद उर्फ भज्जी की हत्या में वांछित चल रहे थे दोनों बदमाशों 12500-12500 के थे इनामिया, बदमाशों के 2 साथी मौके से फरार हो गए। बदमाशों के फरार साथियों के लिए कॉम्बिंग की जा रही है, जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सी ओ आतिश  कुमार ने बताया कि घायल हुए दोनों बदमाशों में से अंकित ने विनोद उर्फ़ भज्जी की हत्या कराई थी हत्या करने वाला शूटर शाहनवाज उर्फ भोला पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है इसका अस्पताल में इलाज चल रहा है सभी बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं जल्दी अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया

Related Articles

Back to top button