उत्तरप्रदेश

महिलाओं ने पानी नही मिलने पर किया मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर का घेराव,बीते चार पांच दिनों से मौहल्ले में नही आ रहा पानी

खबर वाणी भरत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के मौहल्ला गांधी नगर में बीते तीन चार दिन से पानी की आपूर्ति हो रही बाधित,
नगर पालिका सहित ईओ सोये गहरी नींद में नही आ रहा मौहल्ला में पानी,जबकि इसी मौहल्ला में रहते है विधायक और मंत्री कपिल देव अग्रवाल,मंत्री जो को यदि कोई भूल वश फोन भी करता है तो नही उठता मंत्री महोदय का फोन,
मौहल्ला वासियों का आरोप क्या इसी दिन के लिए चुना था हमने विधायक ,गुस्साई महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर किया मंत्री /विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर प्रदर्शन पानी दो पानी दो के लगाए नारे।

Related Articles

Back to top button