उत्तरप्रदेश

मिड डे मील का खाना खाने से 9 बच्चों सहित क्लास टीचर की हालत बिगड़ी,

 खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के पचेन्डा गांव में स्थित जनता इंटर कालेज में मिड डे मील का खाना खाने से 9 बच्चों सहित क्लास टीचर की हालत बिगड़ी का मामला सामने आया है।मिड डे मील के खाने में भारी लापवाही खाने में निकला चूहा आनन फानन में सभी बच्चों इलाज के लिए कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती मिडडे मिल के खाने में मरा चूहा निकलने से मचा हड़कंप मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकरी सेल्वा कुमारी जे की बड़ी कार्यवाही करते हुए।

मिडे मील में चूहे निकलने की घटना पर जिलाधिकारी का कड़ा रुख। समिति के विरुद्ध FIR दर्ज करने के निर्देश।मिड डे मील उपलब्ध कराने वाली संस्था जन कल्याण सेवा समिति हापुड़ के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिये FIR के निर्देश,स्कूल में जन कल्याण सेवा समिति हापुड़ द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा था मिड डे मील।

Related Articles

Back to top button