Breaking Newsउत्तरप्रदेश

सड़कों व मुख्य चौराहों पर खुले आम छलक रहे थे जाम,

एसएसपी ने बीच सड़क पर जाम छलकाने वाले कई युवकों को रात्रि में गस्त के दौरान लिया हिरासत में, हिदायत देकर छोड़े क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को किया लाईन हाजिर

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था चाक चौबंद करने एंव महिला सुरक्षा के प्रति घम्भीरता दिखाते हुए अब जनपद के पुलिस कप्तान खुद सड़कों पर निकलकर ले रहें है स्थिति का जायजा लिया। जिसके चलते पहले शिव चौक के आस पास एंव भगत सिंह रॉड का एस एस पी द्वारा रात्रि निरीक्षण किया गया।वहीं बाद में शहर के महावीर चौक पर पहुंचे एस एस पी अभिषेक यादव का परा उस वक्त चढ़ गया जब मनाही के बाद भी कुछ युवक खुले में और बाइकों पर रखकर शराब पी रहे थे।जिन्हें एस एस पी ने रंगे हाथो पकड़ा और काफी हिदायत देकर छोड़ दिया।वहीं गुस्साए पुलिस कप्तान ने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर करने का फरमान सुना दिया।

जिले के कप्तान अभिषेक यादव द्वारा जिले भर की पुलिस को सख्त आदेश दे रखें है की कोई भी व्यक्ति खुले में और मुख्य चौराहों, सड़कों पर कहीं भी शराब पीता दिखाई न देने पाये।बावजूद इसके खुद एस एस पी ने पहले भी एक बार महावीर चौक के पास बनी शराब की दुकानों के बाहर मोटरसाइकिलों पर रखकर खुले आम लोगों को शराब पीते देखा था और सम्बंधित थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिए थे की यहां दोबारा कोई भी शराब पीता दिखाई नही देना चाहिए।

जिले के कप्तान खुले में जाम छलकाने वालों के लिए निरीक्षण करते हुए

आज खुद एस एस पी ने महिला सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था की समीक्षा चैक की और शहरी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।बता दें आज शाम एवं रात्रि में महिलाओं की सुरक्षा हेतु लगातार सार्वजनिक स्थल का निरीक्षण किया गया वहीं खुले में शराब के सेवन करने वालो पर कार्यवाही की गई है।निरीक्षण के दौरान महावीर चौक पर सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति शराब पीते पाए गए जिन्हें एस एस पी द्वारा सख्त हिदायत दी गई।वहीं पूर्व में लगातार इस संबंद में सभी पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों को कई बार निर्देशित किया जा चुका है की शहर या ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीता नही दिखना चाहिए। जिस कारण महावीर चौक की घटना से चौकी प्रभारी कचहरी उ0नि0 श्री ओकार सिंह को लापरवाही व उदासीनता पाए जाने के कारण पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है।

Related Articles

Back to top button