इंदिरापुरम में हुए सामूहिक हत्याकांड आत्महत्या मामले में कारोबारी का साढू राकेश वर्मा गिरफ्तार
आरोपी राकेश वर्मा कम समय में ज्यादा धन अर्जित कराने देता था लालच, 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज सहित उसे अपने साडू गुलशन को वापस करने थे। राकेश ने बताया कि उसने 9800000 वापस कर दिए थे

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभव खंड इलाके में स्थित कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी में मंगलवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना से दिल्ली एनसीआर के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। आज मंगलवार को वैभव खंड में हुए सामूहिक आत्महत्या एवं हत्याकांड में पुलिस ने जींस कारोबारी गुलशन वासुदेव के साडू राकेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि कल इंदिरापुरम क्षेत्र के वैभव खंड इलाके में हुए सामूहिक हत्याकांड एवं आत्महत्या मृतक के भाई देवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने गुलशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था जबकि गुलशन के साडू राकेश वर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसका ने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राकेश वर्मा को आज गिरफ्तार किया है वह इस संबंध में मृतक गुलशन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी निवासी गुलशन वासुदेव डेढ़ माह पहले इंदिरापुरम इलाके की वैभव खंड स्थित कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी में किराए पर रहने के लिए आए थे हालांकि इससे पहले इंदिरापुरम के सोसाइटी इलाके में रहते थे। मृतक गुलशन वासुदेव का दिल्ली के गांधीनगर मार्केट में जींस बनाने का कारोबार था सोमवार रात 11:30 बजे गुलशन का अपने साढू राकेश वर्मा से फोन पर काफी कहासुनी हुई थी इसी तरह के चलते गुलशन वासुदेव ने अपनी पत्नी प्रवीण वे महिला बिजनेस पाटनर संजना ने मंगलवार तड़के करीब 5:00 बजे आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गुलशन की पुत्री कृतिका पुत्र ऋतिक वह खरगोश के शव कमरे में पड़े मिले थे एक्सपर्ट के मुताबिक दोनों बच्चों का पहले गला घोटकर हत्या की गई बाद में दोनों का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था।

प्रेस वार्ता में एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि मृतक गुलशन वासुदेव के भाई देवेंद्र की तरफ से राकेश वर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसका ने का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसको पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी राकेश वर्मा ने यह भी बताया कि उस पर और उसकी माता फूला देवी के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया था जिसमें आरोपी और उसकी मां जेल गए थे।आरोपी राकेश वर्मा पुत्र हरभजन वर्मा निवासी 488 शालीमार गार्डन शातिर किस्म का अपराधी है। अपने निकट संबंधी लोगों को प्रॉपर्टी के कारोबार में पैसा लगवाने का लालच देता था और कम समय में ज्यादा धन अर्जित कराने की बात करता था। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साडू गुलशन से प्रॉपर्टी कारोबार में पैसा लगवाया था। इसमें गुलशन ने अपने अलावा अन्य परिचितों से पैसा लेकर भी राकेश के साथ प्रॉपर्टी के कारोबार में लगाया था। आरोपी ने बताया कि वह अधिक लोगों को तो नहीं जानता है पर प्रवीण बख्शी जो गुलशन का करीबी है उससे भी पैसा लेकर गुलशन ने प्रॉपर्टी कारोबार में लगाया था। इन बक्शी और गुलशन ने मुझ पर दबाव देकर कुछ चेकों पर हस्ताक्षर कराए थे एवं 100 रुपए के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कराया था।आरोपी राकेश वर्मा ने यह भी बताया कि वह पूरा पैसा 5 प्रतिशत के ब्याज पर लेता था और 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज सहित उसे अपने साडू गुलशन को वापस करने थे। राकेश ने बताया कि उसने 9800000 वापस कर दिए थे , परंतु गुलशन और प्रवीण बक्शी का कहना था कि अभी एक करोड़ 39 लाख रुपए ब्याज सहित बाकी हैं।