Breaking Newsगाजियाबाद

समाजसेवियों ने सम्पन्न कराया निर्धन कन्या का विवाह,पिता की भूमिका अदा कर निभाई सारी रस्में

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। जिले में  समाज सेवा के नाम पर  आजकल  शहर में बाढ़ सी आ गई है जो सच में ही  समाज के हित में रहकर  लोगों की  सेवा करना चाहता है  वह  इंसान  गरीब में जरूरतमंदों  की सेवा करने से कभी झुकता नहीं है और जो समाज सेवक सिर्फ और सिर्फ कागजों में या बड़े-बड़े हार्डिंग में अपना नाम और रुतबा बढ़ाने के लिए यह सब करता है वह कभी समाज हित में समाज सेवा कर ही नहीं सकता समाज सेवा किसे कहते हैं यह आज गाजियाबाद के गुलमोहर सोसाइटी आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष मानवी चौधरी ने कर दिखाया कहते हैं कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। यूं तो समय समय पर लोग समाजहित में अनेकों कार्य करते रहते हैं। लेकिन किसी निर्धन परिवार की कन्या के विवाह में उसके पिता की भूमिका में रहकर कन्यादान करना सच्ची सेवा है।

समाजसेवियों ने शादी में वर वधु को दिया सभी जरूरत का सामान

ऐसी ही एक मिसाल महानगर के गुलमोहर आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने पेश की है। मनवीर चौधरी ने अन्य समाजसेवियों के सहयोग से एक निर्धन परिवार की कन्या के विवाह की जिम्मेदारियाँ बखूबी निभाईं। मंगलवार को जीवन ज्योति एन्क्लेव में निर्धन कन्या का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। विवाह में यथा उचित दान देहज भी उस कन्या को दिया गया। इसके साथ ही विवाह में आमंत्रित मेहमानों के लिए जलपान की भी उचित व्यवस्था सभी समाजसेवियों द्वारा कराई गई थी। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने वर-वधु को नवजीवन की सुखद शुरुआत के लिए आशीष दिया। इस अवसर पर मनवीर चौधरी ने कहा कि दूसरों की मदद करने में ही मनुष्य के जीवन का सार निहित है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज एक बेटी का कन्यादान करके उन्हें अत्यंत सुख की अनुभूति हो रही है। साथ ही इस सुकृत्य में सहयोग करने वाले सभी साथियों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एमएलसी जितेंद्र यादव जीसी गर्ग सुरेंद्र राजपूत सूबेदार जगदीश जे पी गौतम सिकंदर सिंह लव कुमार अनुज बंसल योगेश अग्रवाल ललित खंडेलवाल आरके सिंह रविंद्र चौधरी ललित चौधरी एके जैन हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button