उत्तरप्रदेश

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने रात भर गरीबों को बांटे कम्बल,साथ में चल रहे प्रशासनिक अधिकारीयों को रैन बसेरों की व्यवस्था सुधारने के दिए दिशा निर्देश

 खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में बीती देर रात्रि को केंद्रीय मंत्री मु0 नगर (सांसद) डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा प्रशासनिक अधिकारीयों को लेकर रात्रि में शहर भरमन किया गया जिसमे शहर के अस्थाई व् स्थाई रेण बसेरों की व्यवस्था देखी गई व् ठंड से पीड़ित गरीबों, एंव रैंण बसेरों में सोने वालों को कम्बल वितरण किये गए साथ ही साथ लोगो से पूरी जानकारी ली और कहा की किसी को भी कोई दिक्कत या परेशानी हो तो मुझे आकर मिलें।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रात को गरीबो को रैन बसेरों की व्यवस्था करने के लिए देते दिशा निर्देश

यहां झोपड़ पट्टी एँव रैंण बसेरों में रहने वाले लोग मंत्री के हाथों से सर्दी में कम्बल पाकर खुश हो उठे और मंत्री को धन्यवाद कहा।सांसद एंव मंत्री का काफिला रोडवेज बस स्टैंड से कम्बल बांटते हुए अस्थाई रेन बसेरा,साई धाम मंदिर, शेल्टर हाउस, रेलवे स्टेशन के साथ ही जनपद की ह्र्दय स्थली शिव चोक पर पहुंचा जहां मंत्री संजीव बालियान ने गरीबो को अपने हाथों से कम्बल वितरण किये।वही साथ चले रहे एडीएम प्रशासन अमित कुमार को दिशा निर्देश देते हुए कहा की यहां किसी को भी किसी तरह की भी कोई समस्या नही होनी चाहिये साथ ही साथ शहर के चिन्हित स्थानों पर हर वर्ष की तरह अलाव जलवाने की भी बात कही।

Related Articles

Back to top button