गाजियाबाद

एनआरसी मुद्दे पर फैल रही झूठी अफवाह व शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वाले 2 लोगों पर एसपी सिटी मनीष मिश्रा द्वारा की गई क्या

खबर वाणी वैभव शर्मा

गाजियाबाद। नागरिकता कानून को लेकर कई जगह हो रहे बवाल को लेकर गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट पर है। सम्वेदनशील इलाकों के साथ सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी पुलिस द्वारा की जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र इलाके में एडीएम सिटी शेलेन्द्र सिंह के साथ गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा और सीओ बॉर्डर राकेश मिश्र ने पुलिस फ़ोर्स के साथ रात के समय पैदल मार्च निकाला है। साहिबाबाद के शहीद नगर, जनकपुरी व शालीमार गार्डन इलाकों में यह पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा पैदल मार्च निकाला गया है। किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने वालों को दी सख्त चेतावनी। वही प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नज़र हैं।और अफवाहों से बचने और गलत सूचनाओं को न फैलाने की सख्त हिदायत अधिकारी दे रहे हैं।

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह व एसपी सिटी मनीष मिश्रा

एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 2 दिन से शहर में फ्लैग मार्च लगातार किया जा रहा है आज साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शाहीदनगर जनकपुरी और शालीमार गार्डन में फ्लैग मार्च निकाला गया है एनआरसी मुद्दे को लेकर जो झूठी अफवाह फैल रही हैं उनको लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसमें जो अरजिक तत्व है उनके खिलाफ व अच्छी सूचनाएं लोगो तक पहुंचाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है सोशल मीडिया पर भी प्रशासनिक अधिकारी नजरें बनाए बैठे हैं सोशल मीडिया के लिए 6 टीमें काम कर रही है आज सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसमें एक मसूरी थाने से हो और एक कोतवाली थाने से हैं आज दोनों लोगों पर एसपी सिटी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button