गाजियाबाद

आपसी विवाद में दोस्त ने दोस्त की कर डाली सर में भारी पत्थर मारकर की हत्या

खबर वाणी शमशाद रजा अंसारी

गाजियाबाद। सिटी कोतवाली इलाके के नए बस अड्डे चौकी की चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की लापरवाही की वजह से एक 32 वर्षीय युवक अपनी जान गवा बैठा था। एक तरफ एसएससी सुधीर कुमार सिंह सुरक्षा की बात कर रहे हैं। वहीं नए बस अड्डे कि पुलिस निष्क्रिय साबित हुई है। जिस वजह से एक शिकंजी बेचने वाले को आपसी विवाद के चलते सर में पत्थर मारकर उसके साथी ने मौत की नींद सुला दिया। जब इस मामले का पता सुबह परिजनों को पुलिस द्वारा लगा तो परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। हालांकि कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर इमाम जैदी के सूत्रों से आरोपी को पकड़ने का प्लान तैयार कर उन्होंने अपना जाल फैलाया और हत्यारोपी मोहन पुत्र गंगाराम को कुछ ही समय में हत्यारोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मृतक की फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार बता दे कि नए बस अड्डा चौकी क्षेत्र में रहने वाले सोनू पुत्र हरी सिंह नोएडा के निवासी थे हाल ही में झुग्गी झोपड़ी नए बस अड्डे के पास रहकर अपने परिजनों का गुजर-बसर कर रहा था। इसी बीच साथ ही रहने वाले मोहन सिंह पुत्र गंगाराम निवासी बदायूं का किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि मोहन ने अपने ही साथी को भारी पत्थर से सिर पर वार कर कर मौत की नींद सुला दिया।

हत्या के बारे में जानकारी देते। एसपी सिटी मनीष मिश्रा

इस मामले में एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि नए बस अड्डे पुलिस चौकी के नजदीक पुल के नीचे बीती रात्रि 32 वर्षीय सोनू पुत्र हरी सिंह की हत्या उसके साथी द्वारा करने का मामला प्रकाश में आया। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एसएचओ सतेंद्रप्रकाश सिंह ने अपने दरोगा इमाम जैदी को इस हत्याकांड को खोलने के लिए लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने सही तरीके से कार्य करते हुए कुछ समय में ही हत्यारोपी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया।आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button