गाजियाबाद

देखिए,डीजीपी साहब आपकी पुलिस ने कैसे कर दिए गरीब आदमी से तीन जैकेट लेकर उसके माल व गाड़ी के कागज पूरे

बिल ना दिखाया तो 3 जैकेट देकर छुड़ानी पड़ी जान, तीनों जैकेट की कीमत करीब 750 रुपये बताई

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। सिहानीगेट थाना क्षेत्र हिंडन विहार के पास नौयडा में फेरी लगाने वाले एक व्यक्ति मुर्शिद को डायल 112ने (2165) ने उस समय रोक लिया जब वह अपनी बाईक पर सवार होकर फेरी लगाने जा रहा था। जिसे रोक कर चैकिंग के नाम से बाईक पर रखे सामान का बिल मांगा बिल ना होने पर बदले में डायल 112 ने बदले में मुर्शिद से तीन जैकेट लेकर छोड़ दिया।

पुलिस कर्मियों के लिए जैकेट ले जाता पीड़ित मुर्शी

तीनों जैकिटों की कीमत लगभग 700 रुपये थी जो की उस गरीब आदमी की शायद दिन भर की कमाई थी।

पूरे मामले की जानकारी देता पीड़ित मुर्शी

जानकारी के अनुसार (पीड़ित रेडी पटरी व्यापारी) मुर्सी ने बताया कि आज अपने घर से नोएडा फेरी के लिए जा रहे थे रास्ते में खड़ी डायल 112 गाड़ी संख्या 2165 ने हिंडन विहार रिवर्स मेट्रो स्टेशन पर मुर्सी को मोटरसाइकिल के कागज चेक करने के लिए वह मोटरसाइकिल पर बंधा समान का बिल मांगा बिल ना दिखाया तो पुलिस वालों ने पीड़ित मुर्सी से 3 जैकेट लेकर छोड़ा 3 जैकेट की कीमत करीब 750 रुपये बताई जा रही है। और मुर्सी का कहना है कि पहले भी उसे रोका का जब 200 रुपये देकर अपनी जान छुड़ाई थी।

Related Articles

Back to top button