जिले में अलर्ट के बाद भी बाइक सवार बदमाश लूट कर ले गए मोबाइल

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कल जिले में हुए बवाल को देखते हुए शहर भर में पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाको व प्रमुख स्थानों पर पुलिस मुस्तैद होने के बाद भी बदमाश लूट की ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के भोपुरा चौक पर ऑटो से जा रहे एक युवक का दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम के बाद भी बदमाशों में जरा भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस प्रशासन लगातार संवेदनशील इलाके में प्रमुख स्थलों पर मुस्तैद है मगर इसका असर बदमाशों पर बिल्कुल पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार अफशार दिल्ली की तरफ से शालीमार गार्डन ऑटो में बैठकर जा रहे थे पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने अफशार का भोपुरा चौक पर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है व पीड़ित के फोन के आइ,एम,ई,आई नंबर सरलाइंस लगा दिए गए हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा