बीते दिनों हुए बवाल के बाद अब पटरी पर लौटने लगी जिंदगी,अब आपसी भाई चारा और कौर कमेटियों का गठन कर समझाया जायेगा शहर की जनता को
लेकिन दोषियों को नही जायेगा बक्शा :- कमिश्नर संजय कुमार सहारनपुर

खबर वाणी भगत सिह
मुज़फ्फरनगर। बीते दिनों नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल और दंगाइयों पर हुई पुलिस कार्यवाही के बाद अब शहर में आपसी भाई चारा कायम करने के लिए जिला प्रशासन ने सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार की अगुवाई में पहल शुरू कर दी है यहां पुलिस एंव जिला प्रशासन ने एक और सख्त लहजे ने दंगाइयों और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जहां सख्त कार्यवाही का मन बना लिया है।तो वहीं दूसरी तरफ एक और सार्थक पहल की भी शुरआत की है जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व् एस एस पी अभिषेक यादव ने बताया की इस दंगे में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए युवकों में जो भी निर्दोष होगा उसे छोड़ दिया जायेगा।यहां पहुंचे सहारनपुर के कमिश्नर संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की शहर में कुछ दुकाने सील की गई है जिनके मालिकों को बुलाकर उनसे वस्तु स्थिति का पता किये जायेगा साथ ही साथ उनके यहां लगे सी सी टीवी कैमरों आदि की भी मदद ली जायेगी।

उन्होंने बताया की अब शहर की स्थिति सुधर रही है आशा है अगले 24 घन्टों में स्थिति और सामान्य हो जायेगी अधिकांश बाजार खुल गए है वहीं दूसरी तरफ दोनों ही समुदायों को एक साथ बैठाकर आपसी सामन्जस्य बनाया जायेगा।जल्द ही एक मीटिंग भी दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों के साथ की जायेगी। शहर के मीनाक्षी चौक,अहलियाबाई चौक, शिव चौक आदि जगहों पर तैनात पुलिस एंव अर्धसैनिक बलों की सेवार्थ कई समाज सेवियों, बॉबी सभासद, कंवरपाल वर्मा आदि द्वारा उनके खान पान की समुचित व्यवस्था की गई।