गाजियाबाद
वाहन चोर गिरफ़्तार,चोरी की बाइक बरामद

खबर वाणी शमशाद रज़ा अंसारी
ग़ाज़ियाबाद।थाना साहिबाबाद पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ़्तार करके उसके क़ब्ज़े से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी का एक साथी कुछ दिन पूर्व ही पकड़ा जा चुका है।फरुखनगर निवासी दिलशाद पुत्र नूर हसन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी विकास कश्यप के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र की सूनसान जगहों से बाइक चोरी करके मेरठ में अंजान लोगों को बेच देता है। आरोपी पूर्व में भी लोनी थाने से वाहन चोरी में जेल जा चुका है।