शहर में अलर्ट के बाद भी बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली
कार में पहले से ही घात लगाकर बैठे थे दो बदमाश

खबर वाणी वैभव शर्मा
ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलन्द हैं। जिले में धारा 144 के बाद पुलिस के अलर्ट होने दावो को धता बताते हुए बेखोफ कार सवार बदमाशों ने एक पूर्व पार्षद के बेटे को गोली मार दी और फरार हो गये। घटना से मोके पर अफरातफरी मच गयी । घायल युवक को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में जीटी रोड पर सूर्या प्लाजा के पास 28 बर्षीय मनीष यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। और फरार हो गए। गोली लगने के बाद घायल युवक मौके पर गिर पड़ा और मोके पर काफी खून उसका बह गया। घायल के पड़ोसियों ने बताया कि बदमाशों की संख्या दो थी और बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे। जबकि घायल युवक मनीष यहां सैनेट्री की दुकान करता था और बीते रविवार देर शाम अपनी दुकान को बंद करके घर लौट रहा था । अचानक यहां पहले से घात लगाए कर सवार दो बदमाश उतर कर उसके पास पहुचे और उसे गोली मार दी। गोली घायल युवक मनीष यादव के गर्दन में लगी है घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को पास के यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया। और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और आलाधिकारी भी मौके पर पहुचे हैं। बदमाशों की पहचान और तलाश में पुलिस जुटी है। एस एस पी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार घटना के समय घायल युवक का सुरक्षा गार्ड भी उसके साथ मौजूद था। लेकिन बदमाश अचानक आये और दुकान बंद कर घर जा रहे युवक मनीष को गोली मार फरार हो गये हैं। घायल युवक के परिवार ने पुरानी रंजिश में घटना का अंदेशा जताया है।
एस एस पी के अनुसार घायल युवक और उसके भाई का नाम पहले 2014 में एक आकाश नामक युवक के मर्डर केस में आया था हालांकि जांच के बाद घायल युवक का नाम पुलिस ने हटा दिया था। लेकिन म्रतक आकाश के परिजन उससे रंजिश रखते थे। जिन पर घटना का अंदेशा घायल मनीष का परिवार जता रहा है। वही पुलिस पुलिस पुरानी रंजिश के साथ कई और एंगल पर भी पूरे मामले की जांच में जुटी है। और जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा पुलिस करेगी।