दर्दनाक हादसा शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग 6 सदस्य की मौत
दर्दनाक हादसे से आसपास के इलाके मैं भी छाया मातम

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी बॉडर थाना क्षेत्र के बेटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में बीती रात एक घर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का मामला सामने आया है जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। आग लगने से हुई मौत की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के इलाके में भी इस दुखद घटना को सुनकर हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार वहां मौजूद पड़ोसियों का कहना है कि घर में रखें फ्रीज मैं करंट उतरने के कारण शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से हुई मौत में मासूम बच्चों की भी मौत हो गई। इस दुखद घटना के कारण पूरी कॉलोनी में मातम सा छा गया घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व आला प्रशासन जांच में जुटी
मृतकों के नाम
परवीन पत्नी युसूफ अली 40 वर्ष
फातमा पुत्री आसिफ 12 वर्ष
सायमा पुत्री आसिफ 10 वर्ष
रतिया 8 वर्ष
अब्दुल अजीज 8 वर्ष
अब्दुल अहद 5 वर्ष