खुद को शिव सेना का प्रदेश महासचिव बताने वाले के खिलाफ उग्र हुए,शिव सेना नेता
प्रेस वार्ता कर स्थानीय शिव सैनिको ने कड़ा विरोध करते हुए जारी किया प्रेस नोट और कहा की अगर दोबारा ऐसी गलती की तो करेंगे ऐसे व्यक्तियों का मुँह काला

ख़बर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में शिव सेना कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर रार खुलकर सामने आने लगी है आज हुई शहर में एक प्रेस वार्ता के बाद स्थानीय शिव सैनिकों में खासा गुस्सा और उबाल देखने को मिला है बताया जा रहा है की मेरठ निवासी और खुद को शिव सेना का प्रदेश महासचिव बताकर धर्मेन्द्र तोमर नामक व्यक्ति ने आज शहर में एक प्रेस वार्ता की है जिसमे कोई भी स्थानीय शिव सेना कार्यकर्ता दिखाई नही दिया और तो और उक्त व्यक्ति को किसी भी कार्यकर्ता की नियुक्ति करने का भी अधिकार नही है जबकि किसी भी कार्यकर्ता व् पदाधिकारी की नियुक्ति करने का अधिकार ललित मोहन शर्मा को है।।
मिली जानकारी के अनुसार,शहर के प्रकाश चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक आकस्मिक प्रेस वार्ता के दौरान मुज़फ्फनगर शिव सेना पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिला प्रमुख नरेंद्र पवार ने सँयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि आज खुद को शिव सेना का प्रदेश महासचिव बताकर प्रेस वार्ता करने वाले मेरठ निवासी धर्मेन्द्र तोमर को पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसी को भी नियुक्ति करने का अधिकार नही है।जबकि यह अधिकार सिर्फ और सिर्फ पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा को ही सभी नियुक्तियां करने का अधिकार है।
उन्होंने कहा की जिस प्रकार धर्मेन्द्र तोमर ने मुज़फ्फरनगर में आकर चोरों की तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।उससे पता चलता है कि ये लोग स्वम् फर्जी है जिन्होंने बिना कार्यकर्ताओ की जानकारी के चुपचाप प्रेसवार्ता की और नो दो गयारह हो गए।उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत राष्टीय नेर्तत्व को भेज दी गई है और अगर दोबारा ऐसी हरकत की गई तो इन फर्जी नेताओ का स्थानीय शिव सेनिक मुँह काला करेंगे।