चौहरे हत्याकांड को लेकर शामली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
लूट के बाद की गई थी भजन गायक व् परिवार की हत्या

खबर वाणी भगत सिंह/आकाश
शामली। पुलिस ने आज चौहरे हत्याकांड का दूसरा बड़ा खुलासा किया है हत्यारे पर मिले पांच लाख के जेवरात दो लाख की नगदी।प्राप्त समाचार के अनुसार शामली एसपी विनीत जायसवाल का दूसरा बड़ा खुलासा चोरी हत्याकांड के आरोपी हिमांशु सैनी पर 4 दिन की रिमांड के बाद पुलिस ने दो लाख की नगदी सहित 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात किए बरामद।।
बता दें शामली में पुलिस ने चोरी हत्याकांड के बाद आरोपी हिमांशु को रिमांड पर लेकर बड़ा खुलासा किया है।एस पी शामली ने बताया की पुलिस के खुलासे में पाठक परिवार की हत्या लूट के इरादे से की गई थी।पुलिस ने हत्यारे से परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद की है।इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक धारदार चाकू भी बरामद किया है।बता दें आज शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक अजय पाठक और उसके परिवार की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया की हत्यारोपी हिमांशु ने परिवार की हत्या करने के बाद लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण सहित करीब दो लाख की नगदी लूटी ली थी।शामली एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने हत्यारोपी हिमांशु को 4 दिन के रिमांड पर लेकर उसे उसके दिल्ली स्थित संत नगर बुराड़ी में किराए पर लिया कमरे से लूटा गया सभी माल बरामद कर लिया है।बरामद किए गए माल की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस की टीम अभी भी आरोपी के 48 घंटे रिमांड अवधि शेष रहने के चलते उससे पूछताछ करने में जुटी है।पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में और भी कई खुलासे हो सकते हैं एसआईटी की टीम कई सवालों को लेकर के आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।वहीं एसपी विनीत जयसवाल ने इस दोहरे हत्याकांड को लेकर के कहा कि इस घटना में अन्य कोई शामिल नहीं है।अकेले आरोपी हिमांशु ने हत्याकांड को अंजाम दिया था।