दो ट्रक आपस में भिड़े एक ड्राइवर हुआ घायल,तो दूसरा ड्राइवर मौके से फरार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला पीर के सामने दो ट्रक आपस में भिड़े गए।गाजियाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने डिवाइडर को तोड़कर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया। मोहन नगर की और से गाजियाबाद की तरफ जा रहे ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से अंदर घुस गया।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बाद रोड पर लगा बुरी तरह जाम को कड़ी मश्कत के बाद पुलिस ने जाम को सुचारू रूप से सामान्य कराया। ग़ाज़ियाबाद की और से आ रहे ट्रक चालक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,गाजियाबाद की और से आ रहे ट्रक ने मेट्रो पिलर नंबर 368 व 369 के बीच डिवाइडर तोड़कर दूसरी रोड से सामने की और मोहन नगर की तरह से ग़ाज़ियाबाद की और जा रहे ट्रक जबरदस्त टक्कर मारी और ट्रक एक दूसरे के ऊपर चढ़े गए। हादसे के बाद मोहन नगर की तरफ से आ रहा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वही ग़ाज़ियाबाद की तरफ आने वाले ट्रक के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।