उत्तरप्रदेश

शेल्टर हॉउस पहुंचकर बांटी मूंगफली और रेवड़ी,गरीबों की सेवा से ही मिलता है सुख, नगरपालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज दिन छिपते ही पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल अपने परिजनों एंव क्षेत्रीय सभासद के साथ शैल्टर हॉउस पहुंची जहां उन्होंने शैल्टर हॉउस में मौजूद प्रतिएक व्यक्ति से न केवल उसकी समस्या पूछी वरण उन्हें रेवड़ी और मूंगफली का वितरण भी किया और इस तरह की सेवा से ही सच्चा सुख मिलने की बात कही।

जानकारी देती अंजू अग्रवाल नगर पालिकाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आज बीती देर शाम नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल अपने परिवार एंव क्षेत्रीय सभासद के साथ शैल्टर हॉउस पहुंची।यहां पहुँचते ही पालिकाध्यक्ष ने सर्वप्रथम शैल्टर हॉउस के रजिस्टर में एन्ट्री कराई तत्पश्चात उन्होंने शैल्टर हॉउस में मौजूद सभी लोगों से उनका हाल चाल जाना और सभी को ठंड में रेवड़ी और मूंगफली का वितरण किया।इसके बाद पालिकाध्यक्ष परिवार सहित रेलवे रोड साईं धाम मन्दिर के पास पहुंची जहां उन्होंने झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों को भी रेवड़ी और मूंगफली वितरित की उन्होंने कहा की गरीबों की सेवा में ही सच्चा सुख मिलता है।

Related Articles

Back to top button