उत्तरप्रदेश

शहर के संवेदनशील मदनी चौक पर अज्ञात लोगों ने लगाया CAA ,NRC और NPR के विरोध में पोस्टर

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बैनर हटवाकर लिया अपने कब्जे में , और बैनर लगाने वालों की जाँच पड़ताल में जुटी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में CAA, NRC और NPR के विरोध में मदीना चौक पर अज्ञात लोगों द्वारा  बैनर लगाया गया,बैनर में लिखा है कि इस भयानक कानून की मुखालफत न की गई तो हमारी नस्ले जीते जी मर जाएगी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मदीना चौक से हटाया बैनर

20 दिसंबर को हुई हिंसा में उपद्रवियों की फोटो का फ्लेक्स हटाकर लगाई गई थी फ्लेक्स जिसे पुलिस बल ने मोके पर पहुंचकर हटवाया और अपने कब्जे में ले लिया।20 दिसंबर को इसी चौक से मुजफ्फरनगर में हुई थी हिंसा की शुरुआत बैनर लगने के बाद भारी संख्या में क्षेत्र के लोग बैनर की बनाते नजर आए फोटो और वीडियो,मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर को उतार कर उपद्रवियों की फोटो का बैनर फिर से लगाया।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मदीना चौक का मामला।

Related Articles

Back to top button