उत्तरप्रदेश

चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,दस हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक,तमंचा व जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच कोई मुठभेड़ थाना खतौली क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।सामने से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया मगर बदमाश नहीं रुके पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए काफी प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक दस हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश का दूसरा साथी मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गया जहां बदमाश के फरार साथी को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा जंगल में कांबिंग की जा रही है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक तमंचा व जिंदा कारतूस और खोकर बरामद किए हैं।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के बारे में जानकारी देते सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह

जानकारी के अनुसार, सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश थाना खतौली से 10 हजार का इनामी बदमाश है। तथा बदमाश पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं अन्य जनपदों से बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button