गाजियाबाद

पार्क में पोल लगाकर लाइट लगाना भूल गए, नगर निगम के अधिकारी

यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से जनसुनवाई पोर्टल के द्वारा की शिकायत

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन मेन के ए ब्लॉक स्थित विजय पार्क, विवेकानंद एनक्लेव स्थित विवेकानंद पार्क एवम बी ब्लॉक के गौरीशंकर विहार स्थित गौरी शंकर पार्क में अत्यधिक अंधेरा होने के कारण मई 2019 में यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद महापौर से उक्त तीनों पार्को में सेमी हाई मास्क लाइट्स लगवाने का निवेदन किया गया था, जिसपर आदरणीय महापौर ने सम्बंधित नगर निगम अधिकारियों को अवलिम्ब लाइट लगवाने के लिए निवेदन किया गया था, जिसपर कार्यवाही करते हुए अक्टूबर 2019 में उक्त तीनों पार्कों में इन लाइट के खंभे तो गड गए, लेकिन गौरी शंकर पार्क एवम विवेकानंद पार्क में आज 4 महीने बीत जाने के बाबजूद भी आज तक इनपर लाइट नही लगाई गई। इसकी कई शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा इसको लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए गए। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में काफी रोष है और ऐसा अंदेशा है कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इसमे भारी भ्रष्टाचार किया गया है।अब फोरम द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर किया गया है, अगर अधिकारियों द्वारा पहले की तरह इस शिकायत का भी झूठा निस्तारण किया गया तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ फोरम द्वारा मुख्यमंत्री एवं नगर विकास अधिकारी से लिखित शिकायत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button