पुलिस ने मात्र 4 घंटे में किया लूट की घटना का खुलासा,चार बदमाशो को किया गिरफ्तार
मंसूरपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,पुलिस ने100% फीसदी लूट के माल करी रिकवरी

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। लूट की घटना का मात्र चार घंटे में खुलासा करने वाली मंसूरपुर पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों पर कार्यवाही करते पुलिस ने चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है। मंसूरपुर पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चोरी की हुई एक एंडेवर कार, लुटे हुए 1540 रुपये की नकदी,दो मोबाइल फोन,एक एटीएम कार्ड, दो देसी तमंचे 315 बोर के और दो चाकू भी बरामद किए हैं। बता दें कि कल शाम खतौली थाना क्षेत्र में दो युवकों से एंडेवर कार सवार बदमाशों ने कुछ नगदी, दो मोबाइल फोन व एक एटीएम कार्ड लूट कर सनसनी फैला दी थी, जिसके बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस को निर्देशित किया था कि घटना को अंजाम देने वाले सभी लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

इन लुटेरों को पकड़ने की कमान एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप सिंह को सौंपी थी सीओ आशीष प्रताप ने क्षेत्र के दोनों थाने खतौली और मंसूरपुर को अलर्ट कर दिया। जिसके चलते खतौली और मंसूरपुर पुलिस ने क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चला दिया देर रात चेकिंग के दौरान एंडेवर कार सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई,
जिसके बाद चार शातिर बदमाश जावेद उर्फ कल्लू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खतौली,विक्रांत उर्फ रजत पुत्र संजय निवासी खतौली,सलमान पुत्र मुस्तकीम निवासी खतौली,और राजा पुत्र उम्मेद अली निवासी खतौली को एंडेवर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जब पुलिस ने एंडेवर कार के बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह कार भी इन लोगों ने चोरी कर रखी थी ,उसके बाद पुलिस ने लूटे गए 1540 रुपए, दोनों मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड लुटेरों से गिरफ्तार कर 100% रिकवरी की पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 315 बोर के दो देसी तमंचे और दो चाकू भी बरामद किए हैं पुलिस इन बदमाशों की कुंडली खंगालने में लगी हुई है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर चार घंटे में लूट की 100% रिकवरी करने वाली मंसूरपुर पुलिस को शाबाशी देते हुए मंसूरपुर थानाध्यक्ष मनोज चाहल की पीठ थपथपाई और 25 हजार के पुरस्कार देने की घोषणा की है।