गाजियाबाद

पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,बदमाश का साथी मौके से फरार

बदमाश मनोज पर अलग अलग जिले व दिल्ली राज्य के करीब ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है

खबर वाणी आरिफ मलिक

ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली से सटे खोड़ा थाना इलाके में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 15 हज़ार का इनामी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया । जबकि बदमाश का एक साथी मोके से फरार हो गया है। गिरफ्तार बदमाश पर ढाई दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं। और खोड़ा पुलिस को लूट के एक मामले इसकी तलाश थी। एक अपाची बाइक और अवैध हथियार और कारतूस गिरफ्तार बदमाश से बरामद किया गया है। एक पुलिस कर्मी भी इस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश की पहचान मनोज उर्फ गुड्डू उर्फ संतोष यादव के रूप में हुयी हैं। गिरफ्तार घायल बदमाश मनोज यादव , ग्राम हाफिजपुर बगिया , थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर यूपी का मूल निवासी हैं। और फ़िलहाल यह बदमाश दिल्ली के कोण्डली थाना अशोक नगर इलाके में रह रहा है। पुलिस के अनुसार खोड़ा थाना क्षेत्र हिंडन नहर पटरी रोड के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नम्बर की अपाची बाइक पर दो संदिग्ध लोग पुलिस को आते दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी हैं। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश पुलिस कर रही हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहा उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मनोज उर्फ गुड्डू दिल्ली एनसीआर में कई वारदातो को अंजाम दे चुका है । लेकिन आज पुलिस की गोली से घायल हो पकड़ा गया है।

खोड़ा थाना क्षेत्र में हुई बीती रात को मुठभेड़ वाले मामले में जानकारी देती सीओ अंशु जैन

सीओ अंशु जैन ने बताया कि, गिरफ्तार बदमाश मनोज पर ढाई दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं । उसका साथी भागने में कामयाब हो गया है ।जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं । गिरफ्तार घायल बदमाश खोड़ा इलाके में एक लूट की एक वारदात में वांछित चल रहा था।

Related Articles

Back to top button