गाजियाबाद

अब ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर नए लुक में दिखेंगे के यातायात बैरियर

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। जिले में बेहतर पुलिसिंग करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जिले भर में एक के बाद एक नई पहल शुरू की जा रही है। पुलिस कप्तान द्वारा जिले में डायल_112 की सुविधाएं आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए एवं रात में बैरियर वाहन चालकों को दिख जाए और पुलिस की विजिबिलिटी ज्यादा दिखाई दे इसके लिए बैरियर पर बड़े-बड़े रेडियमयुक्त स्टीकर भी लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इससे शहर के सार्वजनिक जगह भी नए लुक में दिखाई देगी। गौरतलब है कि जनपद में लगभग 1000 मूवेबल एवं स्लाइडिंग बैरियर मौजूद है। इन सभी का नवीनीकरण (रंग रोगन ) का कार्य और उन पर चमकीले रेडियम स्टीकर लगाने का कार्य प्रगति पर है।

बैरियरों पर किया जा रहा रंग रोगन,व लगाए जायेगे रेडियम के बड़े बड़े स्टीकर

ग़ाज़ियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्वयं ट्रैफिक लाइन जाकर इसका जायजा भी लिया और इसी माह में सभी बैरियर्स को नवीन लुक देकर स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक कदम और अग्रसर करने को कहा उक्त के सफल क्रियान्वयन हेतु एसपी ट्रैफिक को नोडल बनाया गया है तथा शहर में जगह-जगह से जींस एंड बैरियर उठाकर के पुलिस ट्रैफिक लाइंस जीर्णोद्धार आदि हेतु लाए जा रहे है।

Related Articles

Back to top button