दो दिन पहले हुए महिला के मर्डर की पुलिस ने सुलझाई गुथ्ति, महिला के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
हत्यारोपी के पास से मृतका महिला की शिफ्ट कार व महिला से लिये तीन लाख की नगदी करी बरामद

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। बीते दो दिन पहले साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गुलमोहर ग्रीन निवासी रिनी जैन की हत्या की गुत्थी साहिबाबाद पुलिस ने सुलझा ली है गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा लगातार सर्विलांस फॉरेंसिक जांच अन्य वैज्ञानिक तरीकों का प्रयोग कर अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे जिसके जरिए मुखबिर खास ने आज पुलिस को सूचना दी कि मृतका रिनी जैन जिसकी हत्या हुई थी उसकी गाड़ी में एक महिला व पुरुष बैठकर राजनगर एक्सटेंशन से गाजियाबाद की तरफ आ रहे हैं। टीम द्वारा करीब 1:00 बजे दिन में नागगेट तिराहे के पास अभियुक्त संदीप कौशिक पुत्र प्रेमचंद कौशिक निवासी 812 ए गुलमोहर ग्रीन थाना साहिबाबाद में उसकी पत्नी प्रीति त्यागी को मृतका रिनी जैन की गाड़ी संख्या यूपी14 सीबी 3394 स्विफ्ट vxi व 3 लाख रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी का अमीगो नाम से राजेंद्र नगर में रेस्टोरेंट है। आरोपी की बेटी और मृतका का बेटा दोनों एक साथ DLF स्कूल में पढ़ते थे स्कूल आते-जाते मृतका रिनी जैन से आरोपी का परिचय हो गया था। रीनी जैन 2014 से गुलमोहर ग्रीन टावर 5 में आकर रहने लगी धीरे-धीरे मेरी मित्रता रिनी जैन से हो गई। रिनी जैन ने बताया कि उसका उसके पति से तलाक हो चुका है। वह खुले विचारों की महिला थी धीरे-धीरे आरोपी के रिनी जैन से शारीरिक संबंध बन गए। आरोपी ने यह भी बताया कि करीब 1 साल से मृतका रिनी जैन मेरे ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी। और मृतका ने बताया कि मेरी आठ करोड़ की प्रॉपर्टी दिल्ली में है और मैं नौकरी भी कर रही हूं तुम्हारी भी इनकम ठीक है हम दोनों मिलकर एक साथ अच्छे से रहेंगे जब मैंने उसको इस बात से मना किया तो हम दोनों के बीच दो बार मारपीट भी हुई थी। और ये बात उसके घरवाले भी जानते थे।उधर एक महीने से मृतका रिनी जैन काफी ज्यादा दबाव बनाने लगी थी। और मृतका कहने लगी कि तुम अपनी पत्नी को मार दो नहीं तो मैं तुम्हारी पत्नी को मार दूंगी उसने दिनांक 17/03/2020 से पहले इस काम को करने के लिए कहा और बताया कि तुम्हारे बच्चे जब स्कूल जाएं तो घर का सीसीटीवी बंद कर देना कभी कोई सीसीटीवी में हम दोनों को तुम्हारी पत्नी को मारते हुए देख ले मैं तुम्हारे घर आकर तुम्हारी पत्नी को मार दूंगी फिर हम दोनों शादी कर लेंगे इस बात से मैं डर गया और यह बात मैंने अपनी पत्नी को बताई फिर मैंने और मेरी पत्नी ने मिलकर योजना बनाई की रिनी जैन को ही मार दिया जाए। नहीं तो हमारा पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा हालांकि हत्यारोपी मृतका का पार्टनर भी है। और रेस्टोरेंट की हालत भी ठीक नहीं थी इसलिए मृतका से आरोपी ने 3 लाख रुपए लिए थे जो आज पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।