गुलमोहर एंक्लेव वासियों के लिए सिरदर्द बनी दुबई से आई महिला, एयरपोर्ट पर नही दिखा पाई कोरोना की जांच के दस्तावेज
कंट्रोल रूम में कॉल करने पर नहीं उठा फ़ोन, गुलमोहर में मचा हड़कंप पुलिस से सम्पर्क करने पर भी नहीं मिली कोई मदद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना के खतरे के चलते महानगर स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में आरडब्ल्यूए द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतज़ाम करवाये गए थे। लेकिन इन तमाम इंतजामों के बाद भी गुलमोहरवासियों को कोरोना का खतरा सता रहा है और इस खतरे की वजह है कॉलोनी में दुबई से अपने बच्चों सहित कॉलोनी के फ्लैट नम्बर M/2/206 में लौटी एक महिला है। रविवार को दुबई से लौटी महिला पदमा ने सभी कॉलोनीवासियों के लिए खतरे की घण्टी बजा दी है। महिला के लौटते ही आरडब्ल्यूए ने पदमा से एयरपोर्ट पर जांच के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो वो कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाई। जिसके कारण कॉलोनीवासियों के मन में डर समाया हुआ है। वहीं आरडब्ल्यूए द्वारा महिला को अपने घर बाहर न निकलने की अपील करने के बाद भी पदमा मानने को तैयार नहीं है। दुबई से लौटी महिला कॉलोनी के पार्क व अन्य जगहों पर बेरोकटोक आ जा रही है। आरडब्ल्यूए महिला के सम्बंध में सीएमओ व कण्ट्रोल रूम पर कॉल करने पर वहां फ़ोन ही नहीं उठा। जिसके बाद आरडब्ल्यूए की सह सचिव सुनीता भाटी ने पुलिस को फ़ोन कर सूचित किया। नासिरपुर पुलिस चौकी से आये चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने भी केवल महिला को घर से बाहर न निकलने की नसीहत देते हुए यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह मामला पुलिस से सम्बंधित नहीं है। वहीं महिला द्वारा इधर उधर घूमने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं दुबई से लौटी महिला का कहना है कि एयरपोर्ट पर हुई जांच के दस्तावेज पर वहीं पर जमा करा लिए गए थे। फिलहाल दुबई से लौटी यह महिला पूरे गुलमोहर के लिए सिरदर्द बन गई है।