तड़के अचानक टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखो के मॉल जलकर हुआ राख
दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार की सुबह अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब वहां स्थित एक टायर की फैक्ट्री में अचानक ही भीषण आग लग गई। जैसे ही लोगों ने इस आग को लगते देखा तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया।सूचना के आधार पर आनन-फानन में दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि यह आग आसपास के इलाके में नहीं फैली वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल विभाग की टीम के द्वारा इस आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन वहां रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि मोदीनगर स्थित एक टायर फैक्ट्री में अचानक ही गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को मिली थी। सूचना के बाद आनन-फानन में मोदीनगर में मौजूद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।लेकिन सूचना मिली की आग बहुत ज्यादा है ।
जिसके आधार पर दो गाड़ी शहर कोतवाली इलाके से और एक गाड़ी परतापुर से ही मंगाई गई ।यानी करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन वहां रखा माल जलकर राख हो गया ।उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में टायर और केमिकल रखे होने के कारण आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया ।जिसके कारण वहां सभी माल जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।