शहर भर को सैनिटाइज करने के लिए खुद सड़कों पर उतरी नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल
पालिका अध्यक्ष ने खुद अपने हाथों से करा गली में दुकानों को सैनिटाइज

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपने नित्य अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहर भर में किया कोरोना से बचाव हेतु सेनेट्राइज। यहां उन्होंने चुंगी नंबर 2 से मिमलाना रोड ,गणेश चौक लद्दावाला, बकरा मार्केट पर पावर ब्लीचिंग से स्प्रे पानी के टैंकर के माध्यम से सभी क्षेत्र को सैनिटाइजर कराया। जिन वार्डों को आज सैनिटाइजर कराया गया है। वार्ड 14,28, 39,45 वार्ड हैं।

इसके उपरांत पालिका अध्यक्ष ने लद्दावाला एवं कंबल वाली गली बकरा मार्केट तथा पंचमुखी मोहल्लों में होने वाली नलकूप की सप्लाई ,नलकूप खराब होने के कारण बाधित हो रही जलापूर्ति जिसे पालिकाध्यक्ष द्वारा विद्युत विभाग एवं पालिका के जे 0ई0 शरद गुप्ता तथा विद्युत विभाग के जे0ई एवं पालिका टीम के माध्यम से विद्युत एवं केबिल फाल्ट को ठीक कराते हुए नलकूप को चालू कराया गया है ताकि पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति हो सके। इसके अतिरिक्त अंसारी रोड पर सीवर लाइन के मैन हॉल बंद व चोक होने के कारण गंदा पानी सड़क पर पर बहने से रोकने हेतु पंपिंग सेट के माध्यम से दोनों को मैनुअल खुलवा कर चालू कराए गए हैं।पालिकाध्यक्ष के इस पूरे अभियान के दौरान प्रथक प्रथक स्थलों पर उनके साथ सभासद हनी पाल, सचिन कुमार, सलीम अहमद, नदीम खान तथा सभासद पति याकूब एवं शरद गुप्ता, सहित प्रभारी जलकल अभियंता, बाबू विकास कुमार, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष,पारुल गोयल व शिखा तथा भगत वर्मा संजू कुमार, बीजेपी नेता सरवन सहित एसके बिट्टू आदि लोग उपस्थित रहे l