उत्तरप्रदेश

बाहर से आए 37 लोगो को एक साथ देख पुलिस में मचा हड़कंप

आनन फानन में डॉक्टरों की टीम बुलवाकर सभी को थर्मो स्कैनिग एंव सेनेट्राइज कराकर सभी को ग्राम प्रधानो की सुपुर्दगी में भेजा गया उनके गांव

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद  के थाना छपार अंतर्गत रामपुर तिराहा स्थित पुलिस चौकी के पास एक साथ 37 बाहरी व्यक्तियों एंव महिलाओं को देखकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। यहां आनन-फानन में पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देकर जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाई और सभी लोगों का थर्मो स्कैनिंग के साथ ही सेनेट्राइज भी कराया गया। बाद में सभी लोगों को उनके ग्राम प्रधानों को बुलवाकर ग्राम प्रधानों की मौजूदगी और उनकी सुपुर्दगी में देने के साथ सभी को उनके ग्रामों में रवाना किया।

बाहर से आए 37 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच करते डॉक्टर

बता दे जनपद मुजफ्फरनगर थाना छपार अंतर्गत रामपुर तिराहा पर एक साथ 37 महिला पुरुष मध्य प्रदेश से आज शाम अपने अपने गांव लौट आए हैं इतनी संख्या में भीड़ को देखकर स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी। वही जिला अस्पताल में सूचना देकर वहां से डॉक्टरों के एक जांच दल को मौके पर बुलवाया गया मौके पर आए डॉक्टरों के जांच दल ने बारी-बारी से सभी लोगों का थर्मो स्कैनिंग एंव सभी को सेनेट्राइज कराकर उनके ग्राम प्रधानो को मोके पर बुलवाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। ये सभी लोग मध्यप्रदेश में कोल्हुओं पर मजदूरी का कार्य किया करते थे और आज देर शाम जनपद मु0 नगर में लौटे हैं। सभी जनपद के विभिन्न विभिन्न ग्रामों के लोग थे जिनमें थाना छपार अंतर्गत गांव दतियाना, बड़ीवाला,छपार एंव बरला के लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button