Breaking Newsदिल्ली NCR

लॉकडाउन के बाद भी अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भारी भीड़

चिकित्सकों ने सोशल डिटेनशन बनाकर एक एक मरीज देखा

खबर वाणी मनोज कुमार

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली शहादरा दिलशाद गार्डन और निजामुद्दीन के हॉट स्पॉट्स घोषित होने के बाद इहबास कि लिमिटेड ओपीडी सर्विसेस बुधवार से ससपेंड कि गई है। इसके बावजूद भी इहबास अस्पताल की ओपीडी में दूरदराज से आये मरीजों ने अस्पताल में लॉकडाउन में भी मरीजों ने अस्पताल में भीड़ लगा दी। भीड़ को को देख अस्पताल प्रशासन ने सोशल डिटेनशन दूरी के लिए बनाए रखने के लिए अपील करते रहे लेकिन अस्पताल में भीड़ ने प्रशासन की एक न सुनी और बाद में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ निवेश देसाई जनता के बीच में आये और सभी मरीजों को समझाते रहे लेकिन मरीजों ने नही सुनी फिर मौके पुलिस बल का प्रयोग किया गया। और खुले में ही ओपीडी चलाने के लिए आदेश दिया।

सभी मरीजों से अपील की सोशल दूरी बनाए रखें वही मनीष सांखला ने बताया कि दिलशाद गार्डन और निजामुद्दीन के हॉट स्पॉट्स घोषित होने के बाद इहबास कि लिमिटेड ओपीडी सर्विसेस बुधवार से ससपेंड कि गई। इसके चलते 7.30 बजे इहबास डायरेक्टर खुद आये और देखा बहुत सारे लोग एक साथ इकट्ठा हो रहे है ओपीडी में दिखाने के लिये अस्पताल प्रशासन मरीज व परिवार बालो समझाया और हम ने गार्ड्स और पुलिस की सहायता से लोगो को गैप बना के लाइन से बिठाया अस्पताल के डायरेक्टर ने लोगो की शंका समाधान किया और कहाँ जिसको जरूरी है उसे देखा भी जायेगा इमरजेंसी में और दवा भी मिलेगी। लेकिन लाइन से आना होगा और सोशल दूरी बनाए रखना होगी सभी लोगो को मास्क लगाना होगा। हमारी बात पर अमल भी करना होगा।और सभी मरीजों को सैनिटाइजर ,मास्क, दिया गया और स्क्रेनिंग व्यवस्था कि गई। सभी मरीजों को चेक कर दवाई दी गई अस्पताल में मरीजों व उनके परिवार होने डॉक्टर निवेश देसाई और उनके स्टाफ का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button