उत्तरप्रदेश

दम घुटने से घर में सो रहे तीन मासूम भाई बहनों की दर्दनाक मौत,परिजनों सहित पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के सिसौली अंतर्गत गांव भोरा कलां में मच्छरों को भगाने के लिए लगाई गई मॉर्टिन की चिंगारी से पास ही रखे उपलों में लगी आग से उठे धुंए के कारण वही सो रहे 3 मासूम बच्चों की दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत,मृतक बच्चों के माता-पिता देर रात तीन बच्चों को घर में सोते छोड़ चले गए थे ईट भट्टे पर, सुबह वापस आने पर हुई घटना की जानकारी जिसके बाद मृतकों के परिजनों सहित पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर

दरअसल मामला सिसौली के गांव भौरा कलां का है जहां राजबीर पुत्र हुकमा अपने पांच बच्चो एवं पत्नी सीमा सहित ईट भट्टे पर मजदुरी कर उनका भरण पोषण करता है। बीती रात राजबीर अपने तीन बच्चों सपना 12 साल, अभय 9 साल, व निखिल 7 साल को घर में सोते हुए छोड़कर अपनी पत्नी व् अन्य के साथ ईट भट्टे पर मजदूरी करने चला गया। मगर जाने से पहले मच्छरों से बचने के लिए गोबर के उपलों के पास मोरटीन जलाकर रख गया ताकि सो रहे बच्चों को मच्छर न काट खाएं। बताया जा रहा है की पंखा चलने के कारण उपलों में आग लग गई और धुएं से दम घुटने के कारण तीनो बच्चो की दुखद मौत हो गई। बच्चो की दुखद मौत के कारण पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। भौराकलां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर परिवारजनों की इच्छानुसार बच्चो के शवों का पोस्टमार्टम न कराकर मौजिज ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button