Breaking Newsगाजियाबाद

कोरोना वायरस : गरीबों की मदद के लिए आगे आए पूर्व विधायक, बोले साहिबाबाद की जनता मेरा परिवार

खबर वाणी राहुल

ग़ाज़ियाबाद। कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिये केंद्र सरकार ने पूरे भारत में लॉकडाउन किया है, वही देश का आमजन भी इस लॉकडॉउन का जमकर समर्थन कर रहा है लेकिन इस लॉकडाउन में देश का निचला वर्ग परिवार भूखमरी से त्राही-त्राही भी कर रहा है, इन सब के बीच देश के कोने- कोने से अनेकों एनजीओ और समाजिक संगठनो के लोगों ने गरीब परिवार की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है ताकि कोई भी परिवार भूखा ना सोये। केंद्र और राज्य सरकारें भी लगातार स्थानिय पुलिस,प्रशासन से गुजारिश कर रही है कि कोई परिवार भूखा न सो पायें।
ऐसे गरीब परिवारों के लिये गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद विधायक अमरपाल शर्मा ने भी मुहिम छेड़ी और अपनी विधानसभा में पांच हजार गरीब परिवारों के भोजन का बीड़ा उठाया है। अमरपाल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से लगातार गरीब परिवार उनके पास पहुंच रहे थे और आर्थिक स्थिति सही ना होने की बात करते और कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होनें कई दिनों से भूखे रहने की बात कही, लोगों की स्थिती देख अमरपाल शर्मा ने उन लोगों कि मदद के लिये हाथ बढ़ाया साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा तब तक अपनी विधानसभा कि जनता को भूखा नही सोने दिया जायेगा। अमरपाल शर्मा का कहना है कि उनकी विधानसभा का हरेक परिवार उनका परिवार है और ऐसे वक्त में परिवार को अकेला नही छोड़ा जा सकता साथ ही अमरपाल ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते है लेकिन ऐसे ही वक्त में इंसान का पता लगता है कि वो अपने परिवार के लिये कितना जागरूक और चितिंत है। अमरपाल शर्मा, अपनी विधानसभा और देश के लोगों से घर में रहने की अपील करते हुये कहा कि देश को जिताना है और कोरोना को हराना है । करोना बहुत घमंडी है वो आपके पास नही जायेगा जब तक आप उसके पास नही जायेंगे इसलिये आप लोग घर में रहे सुरक्षित रहें। आपकों बतातें चलें की देशभर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5274 पहुंची तो वही मौत का आकड़ा 149 तक पहुंच चुका हैं।

Related Articles

Back to top button