Breaking Newsउत्तरप्रदेश

राज्यमंत्री के आवास से चंद क़दमों की दूरी पर छिपे थे तीन बाहरी व्यक्ति पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना पुलिस ने किया मामला दर्ज

मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन और सूचना छुपाने पर मुकदमा दर्ज व FIR घर पर किया चस्पा

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधीं नगर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास से चन्द क़दमों की दूरी एक मकान में कई बाहरी व्यक्तियों के छिपे होने की किसी मौहल्ला वासी ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना को गम्भीरता से लेते हुए घटना स्थल पर दौड़ी स्थानीय पुलिस ने जहां सभी लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया वहीं मुख्य व्यक्ति के खिलाफ लोक डाउन का उलन्घन और सूचना छिपाये जाने को लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस

दरअसल पूरा मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधी नगर का है जहां थाना नई मण्डी पुलिस क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रचार प्रसार कर रही थी।तभी पुलिस को स्थानीय नगरवासियो ने सूचना दी दिनांक 05.04.2020 को 03 व्यक्ति जालन्धर (पंजाब ) चोरी छिपे यहां सजाउद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ (जो वर्तमान में राजेन्द्र राठी गली नं0-01 ठेके वाली गली गाधीनगर थाना नई मण्डी मु0नगर में किराये के मकान में रहता है) के पास आये थे। उन लडकों को सजाउद्दीन ने अपने साथ छिपाकर रखा हुआ है जिनके संक्रमित होने की सम्भावना है सूचना को घम्भीरता से लेते हुए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी को मोके पर बुलवाकर जानकारी हासिल की बाद में डॉक्टरों की टीम बुलवाकर सभी का मेडिकल टैस्ट कराया गया और देर रात्रि में ही तीनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। वहीं बाद में उक्त व्यक्तियों के चोरी छिपे आने और आने के बाद प्रशासन को न बताने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा *मु0अ0सं0-195/20 धारा-188,269,270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम बनाम 04 अभियुक्त नामजद* मामला पंजीकृत किया गया है तथा FIR किरायेदार सजाउद्दीन के घर पर चस्पा की गयी है।

Related Articles

Back to top button