देखे वीडियो कैसे थोड़ी सी ही ढील देने पर जनता आई सड़कों पर,पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर एक वाहन किया सीज तो कई के कटे चालान

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और इससे बचाव के हर सम्भव प्रयास भी कर रहा तो दूसरी तरफ लोक डाऊन का पालन कराने के लिए देश के प्रधान मंत्री लोगों से बार बार आह्वाहन कर रहे है की लोग घरों में रहे सुरक्षित रहें लेकिन कुछ लोग लोक डाऊन का उलन्घन कर अपना जीवन तो खतरों में डाल ही रहे है दूसरों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ आज पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों के चालान सहित कई वाहन सीज तक किये है यहां पुलिस ने लोगों से इस कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए भी अपील की लेकिन लोग है की सुधरने का नाम नही ले पा रहे हैं अगर जनपद मु0 नगर की बात करें तो यहां जिला प्रशासन ने कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने के निर्देश बीते दिन दिए थे लेकिन लोग हैं की उन आदेशों निर्देशों की धजिया उड़ाने को आतुर हो रहे है और खुले आम शहर की सड़कों पर बिना वजह घूम रहे है जिनसे थाना सिविल लाईन पुलिस सख्ती से निपट रही है पुलिस ने जहां बिना वजह घूम रहे कई वाहनों के चालान काटे है तो वहीं एक ऐसे कार चालक की कार को भी सीज किया है जो फर्जी तरीके से डॉक्टर का स्टिकर लगाकर घूम रहा था तो वहीं कई वाहन चालकों से समन शुल्क भी वसूला है।

दरअसल आज दोपहर मु0 नगर शहर के हर चौराहे पर बड़ी संख्या में वाहन चालक सड़कों पर दौड़ते दिखाई दिए जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस ने क्षेत्र में गस्त एंव वाहन चैकिंग अभियान चलाया और ऐसे कई वाहन चालकों को पकड़ा है जो बिना किसी वजह के शहर की सड़कों पर खुले आम दौड़ रहे थे ऐसे लोगों के पास न कोई वाहन पास था और न ही कोई वाहन से सम्बंधित कागजात यहां थाना प्रभारी डी के त्यागी ने कई वाहनों के चालान एंव समन शुल्क भरवाये तो वहीं एक ऐसे कार चालक की कार को भी सीज किया है जोकि फर्जी तरीके से डॉक्टर का स्टिकर लगाकर शहर में घूम रहा था।