लॉकडाऊन के चलते ग्रामीण क्षत्रों में चल रहा सफाई अभियान जोरों पर,ग्राम प्रधान पति संजीव कुमार ने क्षेत्र में सेनेटाइजर सहित कराई साफ सफाई

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। एक तरफ जहां सम्पूर्ण भारत में लोक डाउन लगा हुआ है जिसके चलते हर प्रदेश में जिला प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा लोक डाऊन का सख्ती के साथ पालन कराया हुआ जा रहा है तो वहीं हर जिले में नगर पालिका, महानगरों के महापौर द्वारा क्षेत्र में साफ सफाई अभियान छेड़ रखा हुआ है तो वहीं जनपद मु0 नगर की पालिका प्रशासन के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्राम प्रधानो ने क्षेत्र क्षेत्रो में साफ सफाई अभियान छेड़ दिया है जिसकी शुरआत ग्राम कूकड़ा के प्रधान पति संजीव कुमार द्वारा की गई है जिन्होंने अपने क्षेत्र में पहले सेनेटाइजर कराया तो वहीं बाद में ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाली कालोनियों में नाले नालियों की साफ सफाई की भी शुरूआत कर दी है जिसकी क्षेत्र वासी जमकर तारीफ कर रहे है।
दरअसल मामला कूकड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम कूकड़ा का है जहां के ग्राम प्रधान पति संजीव कुमार उर्फ़ कल्लू प्रधान द्वारा अपने ग्रामीण क्षेत्र व् क्षेत्र की कालोनियों में पहले सेनेटाइजर कराया गया व् बाद में सभी जगहों के नाले, नालियों को साफ कराया गया ताकि नाले नालियों में गन्दगी न रहे जिससे मक्खी, मच्छर आदि न पनपें और बीमारी आदि न बढ़े। ग्राम प्रधान पति के इस अभियान की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है जिन कालोनियों में यह अभियान चलाया जा रहा है उनमे कमल नगर, कूकड़ा, कुकडी, गांधी नगर, अमित विहार,शांति नगर, तुलसी नगर, शिव विहार आदि कालोनिया है।