गाजीपुर फल व सब्जी मंडी दो दिनों के लिए बंद, मंडी के दो पदाधिकारी कोराना पॉजिटिव

खबर वाणी संवाददाता
दिल्ली। पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर थोक फल और सब्जी मंडी को दो दिन के लिए बंद करके पूरी तरह सील कर दिया गया है। दरअसल इस थोक बाज़ार के दो पदाधिकारियों को कोराना पॉजिटिव हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने फल और सब्जी मंडी को बंद करने का फैसला लिया है। फिलहाल अब फल और सब्जी मंडी को पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा उसके बाद मार्केट को खोला दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी फल और सब्जी बाजार के अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पदाधिकारियों पीछले कुछ दिनों से बीमार थे जिसके बाद इनका कोरोना टेस्ट करवाया गया। उसमे इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसको देखते हुए। दिल्ली सरकार और बाज़ार संगठन ने मंडी को बन्द कर पूरा सनिटाइज करवाने का फैसला लिया है उसके बाद सुचारू रूप से मार्केट हो पहले कि तरह खोल दिया जाएगा।