6 दिन की बच्ची ने कोरोना से जीती जंग, दिल्ली पुलिस ने किया अनोखे अंदाज़ में स्वागत

खबर वाणी ब्यूरो
दिल्ली। आपकी नजर में हमेशा पुलिस कि खराब छवि रही होगी? लेकिन क्या आप जानते है कि इस लॉकडाउन में यही पुलिस जाने कितने मायूस चेहरे पर खुशी लेकर आई है। हम ये बात इसलिए कह रहे है क्योंकि, दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले कि थाना जहांगीरपुरी टीम ने एक ऐसा सराहनीय कार्य किया है। जिसे सुनकर आपका मन भी खुशी से भर उठेगा।
दरअसल दिल्ली पुलिस के थाना जहांगीरपुरी में तैनात कॉन्स्टेबल देवेंद्र काफी दिन से बीमार चल रहे थे जब इस बात का पता एसएचओ जहांगीरपुरी को लगा तो बीते 22 अप्रैल को देवेंद्र का कोरोनावायरस टेस्ट करवाया गया जिसमें देवेंद्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद कॉन्स्टेबल देवेंद्र को 23 अप्रैल को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी तत्काल प्रभाव से देवेंद्र के परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें देवेंद्र के परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
देवेंद्र के परिवार में देवेंद्र और उनकी पत्नी नीलम रहती है। जो अंतिम माह(नौवें महीने) की गर्भवती थी। तब नीलम को डिलीवरी के लिए तत्काल प्रभाव से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लगभग 1 महीने अस्पताल में उपचार के दौरान देवेंद्र ने कोरोना से जंग जीत ली और 6 मई को देवेंद्र की रिपोर्ट नेगेटिव आई। तब देवेंद्र को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। देवेंद्र की पत्नी नीलम ने भी एलएनजेपी अस्पताल में शुक्रवार 8 मई को एक नन्ही परी को जन्म दिया उसके बाद मां-बेटी दोनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें मां और बच्ची दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई तब अस्पताल ने मां, बच्ची को सोमवार 11 मई को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।
जब नन्ही बच्ची अपने घर पहुंची तो
एसएचओ जहांगीरपुरी ने पूरी टीम के साथ नन्ही बच्ची के घर पहुंच कर बच्चे के कोरोना से जंग जीतने पर बच्ची को कोरोनायोद्धा बताकर केक काटा और बच्ची का भव्य स्वागत किया।