दो दिन में दो सड़क हादसे! 8 मौत कई घायल
शुक्रवार की अल सुबह हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,दो की मौत आनन फानन में पहुंची स्थानीय पुलिस

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद लोक डाऊन के दौरान भी सड़क हादसे है की रुकने का नाम नही ले पा रहे है, जहां बीते दिन रोडवेज बस ने 6 मजदूरों को मौत की नींद सुला दिया था तो वहीं 4 की हालत घम्भीर बनी हुई है, तो वहीं शुक्रवार की सुबह भी नेशनल हाईवे 58 पर स्थित थाना पुरकाजी अंतर्गत फ्लोदा बाईपास पर एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,हादसे में कार सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 2 लोग घम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित थाना पुरकाजी अंतर्गत गांव फ्लोदा के समीप बाईपास का है जहां शुक्रवार की अल सुबह एक ट्रक और शिफ्ट कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई , टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार चार लोगों में दो की मोके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो अन्य घम्भीर रूप से घायल हो गए।
आस पास के राहगीरों एंव होटल कर्मियों ने मामले की सूचना यूपी 112 डायल एंव स्थानीय पुलिस को भी दी सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में मोके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया जहां कार सवार दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो वहीं दो की हालत घम्भीरता के चलते उन्हें मेरठ रैफर कर दिया गया है। पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौदा बाईपास का मामला बताया जा रहा है की कार सवार सभी लोग उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से नई दिल्ली की तरफ जा रहे थे।