व्यापारियों ने प्रधान मंत्री राहत कोष के नाम मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपे 51हजार के चैक
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी का जताया आभार

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से जहां विदेशों सहित भारत में भी इसका डर लोगों को बना हुआ है, जिसके चलते देश के प्रधान मंत्री से लेकर सूबे के मुख्य मंत्री भी लोगों को इस महामारी से बचाने के हर सम्भव प्रयास कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद के व्यापारी बन्धु भी अपने अपने स्तर से देश के प्रधान मंत्री एंव सूबे के मुख्य मंत्री के नाम नगद धन राशियों, व् चैक आदि के माध्यमों उनके हाथो को मजबूत करने में लगे हुए है आज भी कुछ व्यापारियों ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को प्रधान मंत्री राहत कोष में 51 हजार के चैक सौंपें हैं।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर का है जहां आज सुबह सवेरे ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निवास स्थान मौहल्ला गांधी नगर में पहुंचे शहर के पंचशील कॉलोनी में रहने वाले व्यापारियों ने कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचाव हेतु प्रधान मंत्री राहत कोष के नाम 51 हजार के चैक मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपें हैं। इस पुनीत कार्य में उपस्थित व्यापारियों में मुख्य रूप से सुमित गर्ग,भगत राम गुप्ता,हिमांशु गुप्ता, विजेंद्र गोयल, प्रदीप मित्तल,संदीप सिंघल,राजकुमार नरूला,प्रमोद सिंघल, सुशील कुमार गोयल,सतीश गोयल,डॉक्टर रूप किशोर गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।