Breaking Newsउत्तरप्रदेश

चैनल “रा: राजनीति”में प्रवीण साहनी की खबर का जबरदस्त असर,

STF ने अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने वाले महाठग को किया गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता

गाज़ियाबाद/ लखनऊ : नोएडा से संचालित डिजिटल चैनल रा: राजनीति पर दिखाई गई गाज़ियाबाद के एक ठग की ख़बर पर जबरदस्त असर हुआ है। इस मामले में लखनऊ STF ने ठग पीयूष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पीयूष अग्रवाल एक आईएएस को मनचाही पोस्टिंग दिलाने के लिए दलाली कर रहा था। दलाली की रकम सवा करोड़ रुपये तय हुई थी जिसमें से पेशगी के तौर पर 15 लाख रुपए की अदायगी भी हो गयी थी। इस दलाली का पर्दाफाश दिग्गज़ पत्रकार प्रवीण साहनी ने अपने डिजिटल चैनल “रा: राजनीति” पर किया था। दरअसल प्रवीण साहनी के हाथ दलाल और आईएएस के एक रिश्तेदार के बीच खरीद-फ़रोख़्त से संबंधित एक ऑडियो काल रिकॉर्डिंग लग गयी थी जिसकी तस्दीक के बाद उन्होंने इस खबर को चैनल पर चलाया था। जिसपर अब कार्यवाई हुई है और ऑडियो में सरकार को बेचने की बात कर रहे पीयूष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पीयूष अग्रवाल राजनगर एक्सटेंशन की के.डब्ल्यू. सृष्टि सोसाइटी में रहता है और खुद को डीडी न्यूज़ का पत्रकार बताता था।

जिस दौर में किसी ख़बर में सरकार का नाम आ जाने से बड़े बड़े पत्रकार और पत्रकारों को पसीना छूट जाता है और ख़बर को ड्राप कर दिया जाता है, उस दौर में दिग्गज़ पत्रकार प्रवीण साहनी ने अपने चैनल “रा: राजनीति” में दलाली की एक ऐसी सच्चाई दिखाई जिसकी तपिश लखनऊ तक पंहुची तो हल्ला भी मचा। खबर में एक दलाल सरकार की छवि को तार-तार करता दिखाई और सुनाई दिया तो सरकार भी हरक़त में आई। सरकार ने “रा: राजनीति” की खबर को गंभीरता से लिया और STF से मामले की जांच कराई। एसटीएफ ने मामले की जांच के बाद आज सरकार की छवि दागदार करने वाले दलाल पीयूष अग्रवाल को गिरफ़्तार कर लिया। एसटीएफ के मुताबिक पीयूष अग्रवाल ख़ुद को डीडी न्यूज़ का पत्रकार बताता था। उसके कब्जे से डीडी न्यूज़ का एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है जो फ़र्ज़ी पाया गया है।

Related Articles

Back to top button