Breaking Newsउत्तरप्रदेश

कोरोना पीड़ित ने आइसोलेशन वार्ड में गंदगी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया, वायरल

साफ सफाई व्यवस्था का खोला राज आइसोलेशन वार्ड में गंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हुआ सख्त

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक मात्र आईसोलेशन वार्ड में गंदगी देखकर एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया है। जिसने जिला प्रशासन की साफ सफाई व्यवस्था की सारी पोल खोलकर रख दी गई है।

हालाँकि अब जिला प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में आता दिखाई दे रहा है। दरअसल पूरा मामला बीते दो तीन दिन पुराना है जिसके चलते नगर कोतवाली क्षेत्र में दाल मंडी के घी व्यापारी की पत्नी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।

जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा महिला को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया था, वही रविवार की रात्रि में महिला ने एक वीडियो वायरल करते हुए कहा कि उसे कुछ नहीं हुआ है।

देखे वीडियो:

उसकी रिपोर्ट दोबारा कराई जाए एवं जिस वार्ड में महिला को आइसोलेट किया गया है, उस वार्ड में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, महिला ने प्रशासन से गुहार लगाएगी यहां पर जो यह गंदगी हुई है उसे साफ किया जाए। वही चिकित्सक विभाग पर सवाल खड़े होते हैं, कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट वार्ड में गंदगी देखकर यह लगता है, कि यहां पर किसी भी मरीज का सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा है।

वही महिला ने आरोप भी लगाया है कि सुबह से वह वार्ड में भर्ती है लेकिन कोई भी डॉक्टर उसे देखने तक के लिए नहीं आया है। महिला का कहना है कि उसे होम कॉरेन्टीन किया जाए या किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाये।

Tags

Related Articles

Back to top button