स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में लापता के पोस्टर चस्पा

खबर वाणी संवाददाता
अमेठी : उत्तर प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध और कांग्रेस की गढ़ कहीं जाने वाली संसदीय सीट अमेठी एक बार फिर सुर्खियों में है। अमेठी में कोरोना महामारी के चलते अब तक कोरोना संक्रमित के 146 केस सामने आ चुके है। जिसके बाद भी अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी पहुंच कर वहां की जनता का हाल जानने की कोशिश नहीं की। इसके चलते अमेठी की जनता अपने ही सांसद से नाराज़ चल रही है।
वहीं अमेठी के हर बाज़ार और चौराहों पर स्मृति ईरानी लापता के पोस्टर चस्पा कर दिए गए है।
● जानें पोस्टर में क्या क्या लिखा
पोस्टर में लिखा है “अमेठी से सांसद बनने के बाद (साल भर में दो दिन) महज कुछ घंटों में अपनी उपस्थित दर्ज कराने वाली सांसद स्मृति इरानी जी आज करोना महामारी के दर्द से अमेठी की समस्त जनता भयभीत और त्रस्त है हम यह नहीं कहते कि आप गायब हैं। हमने आपको ट्विटर के माध्यम से अंताक्षरी खेलते हुए देखा है। हमने आपके माध्यम से एकाध व्यक्ति को लंच देते हुए देखा है लेकिन अमेठी के सांसद होने के नाते से आज विपरीत समय में अमेठी की मासूम जनता अपनी आवश्यकता व परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है। विगत कई महीनों की परेशानियो के बीच में यू ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आप के लिए महज टूर हब है। क्या आप अमेठी में अब कंधा देने ही आयेगी?”
● अमेठी का पोस्टरवॉर से पुराना नाता
अमेठी में पोस्टर वॉर का पुराना नाता रहा है, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सांसद के लापता होने के पोस्टर बीच बाज़ार और चौराहे पर चस्पा हुए हो। इससे पहले भी जब अमेठी से सांसद राहुल गांधी थे तब भी राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर बीच चौराहे लगे थे।
फिलहाल अमेठी से सांसद बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी है। इसलिए अमेठी की जनता ने अपने ही सांसद स्मृति ईरानी के लापता होने के पोस्टर्स बीच बाज़ार चस्पा कर दिए है।