Breaking Newsदिल्ली NCR

AAP सांसद ने हवाई यात्रा से 33 मजदूरों को भेजा घर, जमकर हो रही तारीफ

खबर वाणी संवाददाता

दिल्ली : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी एक साल में मिलने वाली सांसदी की 34 हवाई टिकटें, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों के नाम कर दी हैं। सांसद संजय सिंह ने इन प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से उनको अपने राज्य घर भेजने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि संजय सिंह पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन के दौरान फंसे मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। वहीं दिल्ली में फंसे दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को संजय सिंह ने अब तक 41 बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को घर भेज चुके हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने 9 बसों के जरिए बिहार के 10 विभिन्न जिलों के मजदूरों को उनके घर भेजा था। बुधवार (आज) को एक बार फिर संजय सिंह ने 33 मजदूरों को हवाई जहाज से घर भेजने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि बुधवार दोपहर को संजय सिंह अपने आवास से बिहार के 33 मजदूरों को लेकर एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वहां से उनके साथ पटना तक का सफर भी तय करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सांसद की इस सराहनीय पहल को देखकर प्रवासी मजदूरों ने सांसद संजय सिंह की जमकर तारीफ की हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button