हालातों की मारी युवती ने किया आत्मदाह, अस्पताल के भर्ती

खबरवाणी संवाददाता
गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र के माधोपुरा इलाके में एक युवती ने संदिग्ध परिस्तिथियो में आत्मदाह कर जिंदगी की लीला समाप्त करने की कोशिश की है। युवती की माँ के अनुसार मकान मालिक ने सुबह मकान कि बिजली काट दी थी। साथ ही मकान मालिक पिछले कुछ दिन से युवती से मकान के किराये के लिए भी दबाब डाल रहा था।
जिसके चलते युवती काफी दिनों से परेशान चल रही थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पीड़िता के भाई अंकुर ने किसी हीरा नामक व्यक्ति से कुछ महीने पूर्व 5 हजार रुपये उधार लिए थे।
देखे वीडियो :क्या कहती है युवती का माँ, और क्षेत्राधिकारी
जिस कारण दोनों में अक्सर अनबन रहती थी। इसी बात को लेकर आज एक बार फिर दोनों में अनबन हो हुई थी। जिसके चलते रूबी ने अचानक मट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। फिलहाल युवती को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को खुद पीड़िता के भाई अंकुर ने दी थी। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर पीड़िता के भाई हीरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही तय करेगी।