Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

गृहक्लेश से परेशान दो युवकों ने की खुदकुशी, पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

खबरवाणी संवाददाता

गाजियाबाद। शनिवार सुबह दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो युवकों द्वारा गृहकलेश के चलते खुदकुशी की बात सामने आई है। दोनों ही युवक अपने परिवार से बेहद परेशान चल रहे थे। जिसके चलते शनिवार (आज) सुबह दोनों युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पहली मौत विजयनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 इलाके स्थित युवक द्वारा तो वहीं दूसरी मौत सिहानी गेट थाना क्षेत्र नंदग्राम इलाके में हुई। दोनों ही युवकों द्वारा गृहकलेश से परेशान होकर खुदकुशी की बात सामने आई है। जिसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार अतुल कुमार (18) विजयनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित मकान संख्या 1210 ए में अपने परिवार के साथ रहता था। आस-पड़ोस की मानें तो अतुल के घर से अक्सर लड़ाई झगडे़ की आवाज आती रहती थी। जिसको लेकर अतुल काफी लंबे समय से तनाव में चल रहा था। फिलहाल शनिवार (आज) सुबह लगभग 10 बजे जब घर के सभी लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी अतुल ने घर में अपने आप को अकेला देख फांसी लगाकर अपनी जिंदगी लीला समाप्त कर दी।

वहीं दूसरी तरफ सिहानीगेट थाना क्षेत्र के नंदग्राम इलाके में मनीष (24) ने अपनी मां से चल रहे विवाद के चलते शनिवार सुबह फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

आज पड़ोस के लोगों की मानें तो मनीष अक्सर दारु पीकर अपनी मां को मारा पीटा करता था। 2 दिन पहले मनीष ने अपनी मां को पीटकर घर से बाहर भगा दिया। शुक्रवार रात को आस-पड़ोस के लोगों ने जब मनीष को समझाने की कोशिश की तब मनीष ने लोगों को यह कहकर लौटा दिया कि यह उसके घर का मामला है। शनिवार सुबह जब लोगों ने मनीष का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मनीष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

दोनों थानाध्यक्षों ने बताया की युवकों की खुदकुशी की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्टीकरण हो सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button