3 दुकानों का ताला तोड़, लाखों का माल साफ, मुकदमा दर्ज

खबरवाणी संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस से बेखौफ होकर शनिवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशाला चौकी इलाके स्थित जीटी रोड पर बनी दुकानों में चोरों ने एक के बाद एक तीन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने सबसे पहले जीटी रोड पर बनी हरि ओम ट्रेडिंग नामक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने इस दुकान से करीब 12 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ किया। इसके बाद भी चोर इतने में नहीं रुकें। चोरों ने जीटी रोड पर बनी अन्य दो मोबाइल की दुकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार, चिरंजीव विहार, रजापुर गांव के पास महिंद्र इन्क्लेव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। संजीव की गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र जीटी रोड स्थित हरि ओम ट्रेडिंग के नाम से अपनी दुकान है। रविवार (आज) सुबह संजीव अपने किसी रिश्तेदार के साथ दुकान की तरफ से होते हुए किसी काम से गुजर रहे थे।
जैसे ही संजीव दुकान के पास पहुंचे तो उन्हें बाहर से दुकान का ताला टूटा हुआ नजर आया। जिसके बाद संजीव को दुकान में चोरी होने की घटना का शक हुआ। जैसे ही संजीव ने दुकान को करीब से देखा तो पाया कि उनकी दुकान समेत पास की दो दुकानों के भी ताले टूटे पड़े हैं। फिलहाल संजीव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
संजीव कुमार ने शिकायत पत्र में लिखा कि शनिवार देर रात चोरों ने उनकी दुकान से करीब 12 लाख से 14 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। संजीव ने शिकायत पत्र में लिखा कि उनकी दुकान में करीब 12 कुंटल कॉपर वायर और डेढ़ दर्जन समर्सिबल मोटर व साढ़े तीन लाख रुपए के गनमेटल रखे हुए थे जिन्हें शनिवार देर रात चोरों ने चोरी कर लिए।
सीओ सिटी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि देर रात अज्ञात चोरों द्वारा जीटी रोड पर बनी हरिओम ट्रेडिंग और उसके पड़ोस में दो मोबाइल की दुकानों के शटरो का ताला तोड़कर चोरी का मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तरफ से मिली शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की कोशिश कर रही है। ताकि इस मामले में जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएं।