Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

होर्डिंग्स का कारोबार करने वाली 11 कंपनियों को निगम का नोटिस

15 दिनों में पैसा जमा कराने के आदेश

खबरवाणी संवाददाता

गाजियाबाद : पिछले लंबे समय से गाजियाबाद में होर्डिंग्स का कारोबार करने वाली 11 कंपनियों ने निगम के बकाया 3.5 करोड़ रुपए अब तक जमा नहीं कराए है। जिसको देखते हुए निगम ने इन 11 कंपनियों को बकाया पैसे भरने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में इन सभी 11 कंपनियों को 15 दिन के अंदर बकाया पैसे जमा करने का समय दिया गया है। अगर कोई कंपनी नोटिस का पालन नहीं करती है और 15 दिन में बकाया पैसे जमा नहीं करवाती है तो उस कंपनी का अनुबंध कैंसल कर दिया जाएगा।

नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि होर्डिंग्स लगाने वाली कंपनियों को विज्ञापन शुल्क नगर निगम को देना होता है। जोकि इन 11 कंपनियों ने अभी तक बकाया रकम नहीं दिया है।

● निगम ने इन कंपनियों को भेजा नोटिस

जिन कंपनियों को नगर निगम द्वारा बकाया 3.5 करोड़ का नोटिस भेजा गया। उन कंपनियों के नाम ये है।
गेटमोर, ड्रीम होम, क्रोमीडिया सॉल्यूशन, कॉर्बेट, स्टार कम्युनिकेशन, हाई स्ट्रीट, साईं पब्लिक सिटी, क्लासिक कम्युनिकेशन, ए एंड एस, कैपिटल पब्लिक सिटी।

Tags

Related Articles

Back to top button