Breaking Newsउत्तरप्रदेश

लापता युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, पुलिस की लापरवाही से गई युवक की जान

भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना अंतर्गत गांव बड़ौदा में लापता युवक की हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी, जहाँ 3 महीने पूर्वी में भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने मृतक शाहरुख को मुखबरी करने के शक में पैर और हाथ में गोली मारी थी।

जिस प्रकरण पर पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए 3 महीने से कोई कार्यवाई नहीं की और अब बदमाश ने शाहरुख की पीट-पीटकर हत्या कर दी, पुलिस की लापरवाही को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने शव को खेत में रखकर पुलिस के खिलाफ हंगामा किया, वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी ने लोगों को शांत कर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदा गांव का है,जहां हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान उर्फ बिहारी को पुलिस ने पिछले दिनों मुठभेड़ में घायल कर दिया था, जिसको लेकर गांव के ही रहने वाले 23 वर्षीय शाहरुख पुत्र मीनूदीन को हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस का मुखबिर बताया और 15 मार्च की शाम को गांव के बीचो बीच हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान उर्फ बिहारी ने शाहरुख को गोलियों से भून दिया था।

देखे वीडियो : शव मिलने के बाद इलाके में कैसे मचा हड़कंप, पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर 35 हजार रुपये लेने के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ने का आरोप भी लगाया है। मामले पर लापरवाही करते हुए तीन महीनों से इस पूरे प्रकरण पर कुछ नहीं किया और आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पिता को भी थाने से ही छोड़ दिया गया। ऐसा म्रतक के परिजनों का कहना है।

यही कारण रहा कि दिन निकलते ही मंगलवार कि सुबह गांव के गन्ना तोल सेंटर पर शाहरुख का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक के शव को खेत में रखकर हंगामा शुरू कर दिया और मौके पर एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे। उधर सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात नेपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और परिवार के साथ ग्रामीणों को लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

आपको बता दें अगर समय रहते पूर्व में हुए गोलीकांड विवाद में बुढाना कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले पर 25 मार्च को कड़ा एक्शन ले लेती तो आज बेकसूर शाहरुख को अपनी जान से हाथ धोना ना पड़ता।हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान उर्फ बिहारी ने गांव के दो तीन व्यक्तियों को और जान से मारने की धमकी दी है, अब देखना यह होगा पुलिस इस पूरे प्रकरण पर क्या जांच करती है और जांच के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश और हत्यारे पर क्या कार्रवाई होती है।

हालांकि मृतक 23 वर्षीय शाहरुख की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और 2 दिन पूर्व ही डिलीवरी के दौरान शाहरुख की मासूम बच्ची की मौत भी हो गई थी। अपराधियों को पीतल चखाने वाली यूपी पुलिस हिस्ट्रीशीटर और हत्यारे जैसे बदमाशों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है यह भी मुजफ्फरनगर पुलिस पर एक सवालिया निशान खड़ा करती है।

Tags

Related Articles

Back to top button